Quantcast
Channel: Status | Quotes | Shayari | Wishes in hindi for Whatsapp, Fb
Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

Motivational Quotes in Hindi for Success | *सक्सेस*

$
0
0

Motivational Quotes in Hindi for Success | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

अगर आप उद्यमई हैं, नेता हैं, प्रबंधकों और मालिकों के रूप में कार्यरत हैं, तो आपको सक्सेस पाने के लिए खुद को या अपने स्टाफ को प्रेरणा देना बहुत आवश्यक होता है, जिसके लिए हमें सफल, प्रेरणादायक विचारों को प्रेरित करने के बारे में सोचना चाहिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Motivational quotes in hindi for success लाएं हैं जो आपके व्यवसाय और आपको हर क्षेत्र में प्रेरित करेंगे, आपके जीवन का नेतृत्व करेंगे, सफलता पैदा करेंगे, आपके लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, और आपके डर पर काबू पाएंगे।

@Musqil कोई आ पड़े तो #ghabrane से क्या होगा जीने की तरकीब निकालो ☆Mar जाने से क्या होगा।
जो लोग @Sawaal नहीं उठाते वो पाखंडी हैं जो #Sawaal नहीं कर सकते वो murkh हैं और जिनके जहन में सवाल उभरता ही नहीं वो गुलाम हैं।

Motivational Quotes in Hindi for Success

Kisi को परेशान देखकर अगर आपको #takleef पहुंचती है तो यकीन मानिये भगवान् ने आपको इंसान बना कर गलती नहीं की।

Motivation Quotes in Hindi for Success

जिन #Logon ने आपका *Sangarsh* देखा है केवल वही लोग आपके संघर्ष की कीमत को जानेंगे बाकियों के लिए आप सिर्फ अच्छी #kismat# वाले हैं।

Motivational Quotes in Hindi for Success

बुराई वो ही लोग करते हैं जो @ Barabari @ नहीं कर सकते।

#Jindagi# में उतार चढ़ाव के बाद भी अगर कोई #Insaan# आपका साथ नहीं छोड़ता तो उस इंसान की कदर हमेशा करो।

अगर #Jindagi# का झूला पीछे जाए तो डरिये मत क्यूंकि झूला जितना पीछे जाता है उतना आगे भी आता है।

किसी और के पैरों में गिरकर #kamyabi# पाने से बेहतर है खुद अपने पैरों पर चलकर कुछ बन ने की ठानो

Motivational Quotes in Hindi for Success

चल #jindagi# एक नयी शुरुआत करते हैं पहले जो उम्मीद औरों से की थी अब खुद से करते हैं।

हमेशा Khush रहिये नहीं तो आपके डॉक्टर खुश रहेंगे।

गम, दर्द और डर जो भी है बस तेरे ही अंदर है, खुद के बनाये हुए पिंजरे से निकल कर देख तू भी एक *Sikandar* है।

Motivation Quotes in Hindi for Success

अगर प्रस्तिथि Badalna Mumkin न हो तो मन की स्तिथि बदल लीजिये. सब कुछ अपने आप ही बदल जाएग।

कुछ @baatein@ तब तक समझ नहीं आती जब तक खुद पर न गुज़रे।

Honsle भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं।

आप क्या हो ये महत्वपूर्ण नहीं, आप में क्या है ये महत्वपूर्ण है।

ज़िन्दगी तो केवल एक यात्रा है. रो कर जीने में लम्बी लगेगी और हस कर जीने में कब काट जायेगी पता भी नहीं चलेगा।

ज़िन्दगी वो है जो हम आज जी लें, जो कल जियेंगे वो ज़िन्दगी नहीं उम्मीद होगी।

अपने आप पर #Hasne# के लिए कभी डरें मत।

*Sachaii Aur Achaii* चाहे आप पूरी दुनिया में ढून्ढ ले, अगर वो आपके भीतर नहीं तो कहीं भी नहीं।

@Sapnon@ को पूरा करने में इतने व्यस्त हो जाओ के उदास होने का वक़्त ही न मिले।

दुनिया में एक ही व्यक्ति आपकी तक़दीर बदल सकता है- वो हो तुम खुद..

*Jindagi* एक खेल है- ये आप पे निर्भर करता है के आपने खिलाडी बनना है या अनाड़ी।

जो मिल रहा है Tumhein वही तुम्हारे लिए बेहतर है, ये तुम नहीं जानते पर देने वाला बाखूबी जानता है।

*Sangarsh* हमें थकाता तो जरूर है पर अंदर से मज़बूत भी बनता है।

उस पछतावे के साथ कभी मत जागिये, जिसे कल आप पूरा नहीं कर सकते।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>