Quantcast
Channel: Status | Quotes | Shayari | Wishes in hindi for Whatsapp, Fb
Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

Royal Attitude Status for Boys – Hindi Whatsapp Status

$
0
0

Attitude Status in Hindi for Boys

अगर आप Facebook या Whatsapp पर Attitude status in Hindi या फिर खासतौर पर Attitude Status for Boys in Hindi की तलाश में है तो आप सही पोस्ट पर हैं| अगर आप अपना Attitude शो करने का कोई नया तरीका ढून्ढ रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा Hindi Attitude Status for Boys लेकर आये हैं जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर करके अपना ऐटिटूड दिखा सकते हो|

Attitude Status in Hindi

हम कोई भी काम करते हैं तो उसमे कहीं न कहीं हमारे Attitude की झलक दिखती जरूर है| जब भी कभी हमें अपने काम का अच्छा परिणाम मिलता है तो वो हमारे Positive Attitude की वजह से ही है| जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी है अपने ऐटिटूड को पहचानो और पता करो के उसका आपके काम पर क्या असर पड़ रहा है| Positive Attitude आपको success की और लेकर जाएगा और Negative Attitude आपको Failure की और| इन Attitude Status in Hindi को आप अपने जीवन में सकारात्मक रूप से लेकर सक्सेस की और बढ़ सकते हो|

Attitude Status for Boys

वैसे भी अगर आपको successful बनना है तो सबसे पहले ये भूल जाना होगा के लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं| खासकर हमारे देश भारत में लोग इसी लिए पीछे रह जाते हैं या फिर मन चाहा काम नहीं करते के लोग क्या कहेंगे| इसी लिए ये कहावत बहुत मशहूर है “ सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग”| आप जैसे हैं वैसे रहिए, लोगो की परवाह न कीजिये और अपना पॉजिटिव ऐटिटूड रखिये| इसी लिए हम आपके लिए ख़ास कर लड़कों के लिए Attitude Status for Boys in Hindi लेकर आये हैं| हम उम्मीद करते हैं के आप इन Whatsapp Hindi Status को पढ़ेंगे भी और दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर भी करेंगे|

मैं Hot जरूर हूँ पर मेरा Attitude कूल है.

ये मेरा Attitude नहीं ये मेरी क्लास है.

जब मैं पैदा हुआ तो शैतान ने भी कहा हे भगवान् मेरा competitor आ गया.

मैं ऐसे व्यक्ति की खोज में हूँ जो मेरी आँखों में आग देखे और फिर मेरे साथ खेले भी.

मेरी गर्लफ्रेंड ने कहा के मुझे और प्यार करने वाला होना चाहिए अब मेरी दो गर्लफ्रेंड हैं.

Boys Attitude Status in Hindi

मुझसे नफरत करने से पहले मुझे अच्छे से जान लो.

जिनका Status ऊंचा होता हैं उन्हें Status डालने की जरूरत नहीं पड़ती.

मैं माफ़ जरूर कर देता हूँ पर कभी भूलता नहीं.

मैं उन लोगों से बहुत प्यार करता हूँ जो मेरी लाइफ मैं हैं और मेरी लाइफ अद्भुत बना दी मैं उन लोगों से भी प्यार करता हूँ जो मेरी ज़िन्दगी से चले गए और मेरी लीफर शानदार बना दी.

दाढ़ी वाला आदमी कभी भी अजीब नहीं लग सकता.

Status for Boys in Hindi

Attitude Status for Boys in Hindi

मुझे माफ़ करना अगर मैं बदल गया हूँ लेकिन आप भी बहुत बदल गए हो.

मैं बदला नहीं हूँ मैं केवल बेहतर हुआ हूँ ऐसा आपको भी प्रयास करना चाहिए.

मैं किसी का अपमान नहीं करता मैं बस उन्हें ये बताता हूँ के आप कैसे हो.

अगर आपको लगता है के मैं बुरा हूँ तो आप गलत हैं मैं बहुत बुरा हूँ.

आपके विरोधियों के मुंह पर सबसे बड़ा तमाचा आपका successful होना है.

Attitude Status for Boys in Hindi for Whatsapp

मुझे मेरी गलती के लिए माफ़ करना, मैं भूल गया था के आप बेवक़ूफ़ हो.

मेरा आपसे बर्ताव इस बात पर निर्भर करता है के आप मुझसे कैसे व्यहार करते हो.

मैं एक लड़की से प्यार करता था उसने मेरा दिल तोड़ दिया| अब दिल का हर टुकड़ा एक अलग लड़की से प्यार करता है, लोग इसे Flirt कहते हैं ये तो अच्छी बात नहीं है!

जब मैं अच्छा हूँ तो मैं सबसे अच्छा हूँ, पर जब मैं बुरा हूँ तो मैं सबसे बुरा हूँ|

माफ़ कीजियेगा। मुझे अपने जूतों के नीचे कुछ मिला, ओह आपका Attitude।

Boys Attitude Status in Hindi

फोन गर्लफ्रेंड से बेहतर हैं, कम से कम हम स्विच ऑफ कर सकते हैं।

जो मेरे दिमाग में होता है मैं वही बोलता हूँ, इसी लिए बोलने के बाद मैं ज्यादा दिमाग नहीं लगाता|

कोई भी व्यक्ति अपना Attitude बदल कर अपनी किस्मत बदल सकता है|

लोग मुझ पर हंसते हैं क्योंकि मैं अलग हूं और मैं हंसता हूं वे सब एक जैसे हैं।

मैं मैं हूँ और मैं केवल आपके लिए इतना ही कर सकता हूँ मैं जैसा हूँ खुश हूँ.

Attitude Status in Hindi for Boys 2020

Attitude Status for Boys

व्हाट्सप्प हो या ज़िन्दगी लोग आजकल स्टेटस ही देखते हैं|

शुरआत में आप मेरे बारे में judge करेंगे लेकिन अंत में आप मुझे प्यार करने लगेंगे

पहले मैंने अपने आप को साबित करने के लिए बहुत प्रयास किये लेकिन अब, तब तक मुझे किसी की कोई परवाह नहीं जब तक मैं अपने आप से खुश हूँ|

अगर कोई आपसे कहे के आप बदसूरत हैं तो आप शांत रहिये और कहिए के मैं आपका आइना हूँ|

Whatsapp Status for Boys Attitude in Hindi

Attitude Status in Hindi For Boys

अगर Attitude ही एक तरह का price tag  है तो फिर मैं Priceless हूँ

किसी को हराना बहुत आसान है पर किसी को जीतना बहुत मुश्किल है|

जब कभी कोई पक्षी आपके घर की खिड़की से टकराता है तो आपको ये नहीं लगता के भगवान् Angry bird खेल रहा है?

कृपया मेरे Attitude और मेरी Personality के बीच confuse न हों, मेरा attitude वह है जो मैं हूं और मेरी Personality आप कौन हैं पर निर्भर करता है।

अगर आप मुझे पसंद करते हो तो अपना हाथ ऊंचा करो नहीं तो अपना Standard ऊंचा करो

हे भगवान् मुझे इतना special बनाने के लिए धन्यवाद

सच बोलने का सबसे बड़ा फायदा ये है के आपको ये याद नहीं रखना पड़ता के आपने क्या बोला था|

मैंने आखिरकार ये महसूस कर लिया है के लोग जो मेरे बारे में सोचते या बोलते हैं उस से मेरा कोई मतलब नहीं

मुझे पता हैं के मैं शानदार हूँ इस लिए मुझे आपकी राय से कुछ लेना देना नहीं|

Unique Status for Boys

Showing Attitude

मैंने आपकी तरह बनने की कोशिश की, मेरे Attitude को यह पसंद नहीं आया। ”

मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं आप कभी भी बाहर जा सकते हो..

बहुत अजीब लगता है जब लोग ये सोचते हैं के आप उनसे नफरत करते हैं पर असलियत ये है के आप उनके बारे में सोचते भी नहीं

लडकियां और पार्किंग स्पेस एक जैसी होती हैं अच्छे वाली पहले बुक हो जाती हैं|

मेरा स्टाइल Amazon की तरह है सभी कहते हैं और दिखाओ और दिखाओ

मुझे आपके Attitude की जरूरत नहीं मेरे पास अपना ही बहुत है..

अगर लोग आपको नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं तो इसका केवल एक ही मतलब है के आप उनसे ऊपर हैं

मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग मुझे Attitude दिखाते हैं इस से ये जाहिर होता है के उन्हें मुझे Impress करने के लिए Attitude की जरूरत है

मेरा Status देखना बंद करो और अपना कुछ काम करो

Browse Here for > Attitude Shayari for Girls

The post Royal Attitude Status for Boys – Hindi Whatsapp Status appeared first on Digital Khabar (डिजिटल खबर ) - डेली डिजिटल खबर हिंदी मैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>