Quantcast
Channel: Status | Quotes | Shayari | Wishes in hindi for Whatsapp, Fb
Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

प्रेरणादायक कड़वे वचन | Kadve Vachan in Hindi | Bitter Truth of Life in Hindi

$
0
0

अगर आप ज़िन्दगी की कड़वी सच्चाई जानने के इच्छुक हैं और प्रेरणादायक कड़वे वचनो की खोज में हैं तो आप सही पोस्ट पर हैं. हम यहाँ इस पोस्ट में आपके लिए कुछ चुनिंदा प्रेरणादायक कड़वे वचन हिंदी में – Kadve Vachan in Hindi लेकर आये हैं जो आपको ज़िन्दगी की सच्चाई के बारे में अवगत करवाएंगे.

Kadve Vachan quotes in Hindi

अगर हम ज़िन्दगी की सच्चाई से वांछित रहेंगे तो हम एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में जीते रहते हैं. दुनिया बहुत ज़ालिम है, अगर आप दुनिया को सही से नहीं पहचानते या फिर ये कहें के लोगों को नहीं पहचानते तो आपका मूर्ख बनना तय है. नीचे दिए गए कुछ “Bitter Truth of Life in Hindi” और “Kadve Vachan in Hindi” आप अपने Whatsapp या facebook पर शेयर कर सकते हैं.

Kadve Vachan in Hindi

हर दोस्ती के पीछे कुछ स्वार्थ होता है। बिना स्वार्थ के दोस्ती नहीं होती। यह एक कड़वा सच है।

आज कल के लोग कड़वे सच की बजाए मीठे झूठ को चुनते हैं।

मनुष्य जन्म से नहीं कर्मों से महान होता है।

इस दुनिया में केवल दो ही लोग आपको आपके बारे में सच बताएंगे- पहला आपका दुश्मन जो अपना आप्पा खो चुका है या फिर एक दोस्त जो आपको बहुत प्यार करता है।

व्यक्ति को ज्यादा ईमानदार भी नहीं होना चाहिए इस दुनिया में सीधे पेड़ पहले काटते हैं और ईमानदार लोग पहले बेवक़ूफ़ बनते हैं।

सबसे बड़ा गुरुमंत्र ये है के अपने सीक्रेट्स किसी के साथ शेयर मत करो ये आपको नष्ट कर सकता है।

भगवान् मूर्तियों में मौजूद नहीं है आपकी भावनाएं ही आपका भगवन है और आपकी आत्मा ही मंदिर है।

हम उम्र से नहीं बल्कि ठोकरों और नुक्सान से परिपक्व होते हैं।

एक बेवक़ूफ़ व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना एक अंधे व्यक्ति के लिए आइना।

भले ही सांप जहरीला न हो, उसे विषैला होने का नाटक करना चाहिए।

प्रेरणादायक कड़वे वचन

हमारी सबसे अच्छी मित्र हमारी शिक्षा है एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह पर सम्मान होता है.

इस दुनिया में चापलूसी करने से आसान और सच बोलने से कठिन कुछ भी नहीं।

अपने बारे में सच्चाई की खोज करने में पूरी उम्र लग जाती है.

कहीं उनका भ्रम नष्ट न हो जाए इस लिए कुछ लोग सच सुन्ना नहीं चाहते।

Kadve vachan status in Hindi

सच्चाई से की हुई कमाई सुख देती है और छल कपट से की हुई कमाई केवल दुःख ही देती है।

अगर हाथ मिलें और दिल न मिलें तो इसमें हमेशा नुक्सान ही होगा।

इस दुनिया में लोग नफरत खुल कर करते हैं और प्यार छिप कर करते हैं।

इंसान का असली रूप तभी दिखाई देता है जब वो नशे में होता है- वो नशा चाहे शराब का हो, रूप का हो, या फिर चाहे रुतबे का।

Bitter Truth of Life in Hindi

तारीफों के पुल के नीचे अब मतलबों की नदी बहती है।

अब अपनी फ़िक्र करना अच्छा सा लगता है कदर ही गवा ली लोगों का अच्छा करते करते।

Jeevan ki Sachchayi

ज़िन्दगी में एक बात तय है की तय कुछ भी नहीं।

पुरषों की बात छोडो यदि औरत औरत को समझने लग जाए तो दुनिया के आधे झगडे ख़तम हो जाएँ।

मदद करनी हो तो गैरों की करो अपने तो कई बार इसे फ़र्ज़ समझ लेते हैं।

बिना मतलब के कोई किसी को नहीं पूछता बिना रूह के तो घर वाले भी जिस्म नहीं रखते।

कांटे तो नाम से ही बदनाम हैं वरना चुभती तो निगाहें और काटती जुबान है।

जेब में छोटा सा छेद क्या हो जाए सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर जाते हैं।

झूठ भी बड़ी अजीब चीज़ है बोलना अच्छा लगता है और सुन्ना बुरा।

Kadve vachan in Hindi

कभी गुरूर नहीं करना चाहिए आज मिटटी के ऊपर हैं कल मिटटी के नीचे होंगे।

आधे रिश्ते तो लोग इस लिए निभा रहे हैं के उनके कभी आपसे काम पड़ सकता है।

आज के टाइम में लोग रिश्ते छोड़ देते हैं लेकिन ज़िद्द नहीं।

ज़िन्दगी की रेस में लोग आपको दौड़ कर नहीं तोड़कर कर हराना चाहते हैं।

जिस रिश्ते को आप दुनिया के सामने ज़ाहिर नहीं कर सकते तो उस रिश्ते को तोड़ देना चाहिए क्यूंकि एक न एक दिन वो रिश्ता आपको बर्बाद कर देगा।

ज़िन्दगी में तूफ़ान आने के बाद पता चलता है के कोण आपका हाथ पकड़ता है और कोण आपका हाथ छोड़ता है।

ज़िंदगी का सबसे कड़वा सच ये है के अच्छी चीज़ें आसानी से नहीं मिलती।

हमारा जन्म एक गेम जैसा है ये अमीर के घर गरीब के घर, खुशहाल के घर या फिर अपमानजनक परिवार में भी हो सकता है. इसे हम कण्ट्रोल नहीं कर सकते।

हम चाहते हैं के लोग अच्छा करें पर हमारे से ज्यादा नहीं।

अपनी परेशानियों के बारे में दूसरों को बताने का कोई फायदा नहीं. 20% के पास टाइम नहीं है और बाकि इस बात से खुश होंगे।

आपका जीवन आपकी जिम्मेदारी है आपको बचाने कोई नहीं आएगा. अपने आप को बचाना सीखना होगा।

अच्छे से अच्छे लोग भी आपका इस्तेमाल कर सकते हैं अगर उन्हें पता चलेगा के आप डोरमैट हैं।

प्रेरणादायक कड़वे वचन

कईं बार मौत इंतज़ार नहीं करती बस आ ही जाती है।

आपको ना बोलना सीखना बहुत जरूरी है हमेशा हाँ कहना आपको बेवक़ूफ़ बना देगा।

असफल होने पर लोग आपको ज्यादा नोटिस करते हैं।

एक न एक दिन कोई न कोई आपका आखरी बार नाम लेगा।

Bitter Truth of Life in Hindi

कभी कभी जो व्यक्ति आपके लिए बहुत मायने रखता है उसके लिए आप कुछ भी नहीं होते।

कोई फर्क नहीं पड़ता के आप क्या करते हैं कुछ लोग आपको बिना मतलब के भी नफरत करेंगे।

टेक्नोलॉजी हमें पहले से कहीं अधिक स्वार्थी बना रही है।

एक दिन मानव भी हमेशा के लिए विलुप्त हो जाएगा।

The post प्रेरणादायक कड़वे वचन | Kadve Vachan in Hindi | Bitter Truth of Life in Hindi appeared first on Digital Khabar (डिजिटल खबर ) - डेली डिजिटल खबर हिंदी मैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>