Quantcast
Channel: Status | Quotes | Shayari | Wishes in hindi for Whatsapp, Fb
Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

Royal Attitude Indian Army Status in Hindi –देशभक्ति स्टेटस

$
0
0

Indian Army Attitude Status in Hindi – देशभक्ति स्टेटस

Indian Army में होने से बड़ी गर्व की बात कोई और नहीं हो सकती. इंडियन आर्मी में कई बहादुर पुरुष और स्त्रियां अपने परिवार से दूर रहते हैं और अपने जीवन की बड़ी चीज़ों से वांछित रह जाते है. Indian Army की ये तपस्या इस लिए है ताकि आप और हम जैसे लोग आराम से दोस्तों और परिवार वालों के साथ रहे और शांति से आराम कर सकें. उन्ही भारतीय सैनिकों के लिए हम आज अपनी पोस्ट में Indian Army Status in Hindi, देशभक्ति स्टेटस और Indian Army Attitude Status लेकर आये हैं.

Indian Army Status for Whatsapp

जैसा की हम जानते हैं भारतीय सेना ही हमारे भारत देश की असली रक्षक है. हमारा भारत देश साहसी लोगों की भूमि है जहां पर हर समय लोग बिना संकोच किये देश की रक्षा और राष्ट्र के लिए जान तक न्योछावर करने में जरा भी संकोच नहीं करते. इसी लिए हमारे सिर उनके बलिदान और बड़प्पन के लिए सम्मान और आभार के साथ झुकते हैं. हम आम लोगों का भी फ़र्ज़ है की हम Indian Army को आदर दे और उनको प्रोत्साहित करें और होंसला दिलाएं की वो अकेले नहीं हैं, हम हर वक़्त उनके साथ है. इसी लिए हम भारतीय सेना के भाइयो और बहनो के लिए Indian Army Status in Hindi लेकर आये हैं जिनसे हम खड़े होकर उन्हें सैल्यूट करने को मजबूर हो जाएंगे.

Indian Army Status in Hindi

जिस ज़िन्दगी को हम फ़िक्र में जीते हैं उस ज़िन्दगी को ये फक्र में जीते हैं फर्क ये भी है की हम वेतन के लिए जिए और ये वतन के लिए| #जय हिन्द

हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा हैवतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता| #भारत माता की जय

यहां हम हिन्दू मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं और वहां सरहद पर कुछ जवान बर्फ में मर रहे हैं| #जय हिन्द

जब जब नाम हीरो का होगा तब तब ज़िक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा| #भारत माता की जय

हमारे फौजी भाई क्या मिसाल रखते हैं ये छोटे से बटुए में पूरा परिवार और दिल में हिन्दुस्तान रखते हैं|#जय हिन्द

चीर फाड़ के बहा देते हैं खून दुश्मन के सीने का, वाह क्या स्वाद है फौजी बनकर ज़िन्दगी जीने का| #Indian_Army

या तो दुश्मन की छाती पर तिरंगा लेहराऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा| #Respect Indian Army

आज़ादी का जश्न हम आज भी इस लिए बनाते हैं क्योंकि आज भी कई बदन तिरंगे में लिपट कर आते हैं| #भारत माता की जय

पूरी रात जागने वाले जरूरी नहीं आशिक़ ही हो, वो हिन्दुस्तान पर मर मिटने वाले जवान भी हो सकते हैं| #Respect Indian Army

देशभक्ति स्टेटस, Indian Army Attitude Status In Hindi

कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता, वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ|#जय हिन्द

हम जीत के लिए लड़ते हैं और हमेशा नाकआउट से ही जीतते हैं क्योंकि जंग में उपविजेता नहीं होता| #Indian_Army

हमारे लिए लक्ष्य इतने गौरवशाली होते हैं कि असफल होना भी भाग्यशाली होता है| #भारत माता की जय

Indian Army Attitude Status

अगर अपना खून साबित करने से पहले मेरा मौत से सामना हुआ तो यकीनन में मौत को भी मार दूंगा| #Respect Indian Army

कोई आदमी अगर ये कह रहा है के वो मौत से नहीं डरता, तो या तो वो आदमी झूठ बोल रहा है या फिर वो आदमी गोरखा है|#जय हिन्द

या तो मैं तिरंगा फहराने के बाद वापस आऊंगा, या मैं उसमें लिपटा हुआ वापस आऊंगा, लेकिन मैं वापस आऊंगा। #Indian_Army

Indian Army Status in Hindi, देशभक्ति स्टेटस

मैं न किसी दुर्घटना में मरूंगा और न किसी बिमारी से, मैं गर्व से मरूंगा | #Respect Indian Army

युद्ध के मैदान में शहीद योद्धा पर कभी शोक मत करो, युद्ध में जीवन का बलिदान करने वालों को स्वर्ग में सम्मानित किया जाता है| #भारत माता की जय

भगवान् हमारे दुश्मनों पर रहम करे क्योंकि हम नहीं करने वाले| #Respect Indian Army

जो तुम्हारे लिए लाइफ टाइम एडवेंचर है वो हमारे लिए यहां रोज की रूटीन है|#जय हिन्द

कई परिवर्तन हुए लेकिन एक बात पक्की है, वो है कार्य और कर्त्तव्य. #Indian_Army

हमारे सभी फौजी भाइयों को सभी बाधाओं के खिलाफ देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद| #भारत माता की जय

Indian Army Status

हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी क्योंकि हम गांधी जी को भी मानते हैं और चंदरशेखर आज़ाद को भी| #Respect Indian Army

अगर हमें इजाज़त मिले तो हमारा मतवालों का टोला ऐसा खेल दिखायेगा के दो दिन के अंदर इस्लामाबाद नज़र तक नहीं आएगा| #जय भारत

ना ये दौलत के लिए जीता हैं और न ये शोहरत के लिए जीते हैं, ये वो फौजी हैं जो केवल तिरंगे की शान के लिए जीते हैं| #जय भारत

देशभक्ति स्टेटस

हमारी शोहरत को तुम क्या पहचानोगे ग़ालिब, हम जब मस्जिद के पास से गुज़रते हैं तो मौलवी कहता है- राम राम साहब!#जय हिन्द

शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं, करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं| #Indian_Army

इंडियन आर्मी स्टेटस

मुझे दुःख है के मेरे पास एक ही जान है, इस देश पर न्योछावर करने के लिए| #Respect Indian Army

देशभक्ति स्टेटस

यह दयालु, विनम्र और मानवीय होना मेरा स्वभाव है, लेकिन याद रखें, जब मेरे देश और मेरे लोगों की रक्षा के मामलों की बात आती है, तो मुझसे डरें! क्योंकि मैं सबसे घातक व्यक्ति हूँ, जो शक्तिशाली और अथक है ” #भारत माता की जय

हमें ढूंढ़ने के लिए आपको और बेहतर होना पड़ेगा हमें पकड़ने के लिए आपको और तेज़ होना पड़ेगा लेकिन हमें हराने के लिए…. शायद आप मज़ाक कर रहे हैं|

हमारा तिरंगा इस लिए नहीं लहराता क्योंकि इसे हवा हिलाती है, ये हरेक उस सैनिक की आखरी सांस से उड़ता है जो इसे बचाने के लिए शहीद हुआ है|#जय हिन्द

हम संयोग से जीते हैं, हम पसंद से प्यार करते हैं, हम पेशे से मारते हैं| #Indian_Army

दुश्मनों को माफ़ करना भगवान् का काम है, लेकिन दुश्मनों को भगवान् से मिलाना हमारा काम है| #Respect Indian Army

देशभक्ति स्टेटस हिंदी में 

कोई हमारे जाने पे रोता है कोई हमारे आने पे रोता है| #जय भारत

पानी से नहाकर आप केवल अपने लिबास बदल सकते हो, लेकिन पसीने से नहाकर आप इतिहास बदल सकते हो.

देशभक्ति स्टेटस

जब कोई पापा से पूछता है के आपका बेटा क्या करता है तो वो बड़े गर्व से कहते हैं के आर्मी में है

मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है|#Indian_Army

हर कोई जानता है की भारतीय सेना साहस का दूसरा नाम है|#जय हिन्द

भारतीय सेना का एक लंबा और शानदार इतिहास है, जो दुश्मनों पर जीत से भरा है। #Respect Indian Army

चाहे वह कश्मीर युद्ध हो, भारत-चीन संघर्ष, 1965, 1971 या कारगिल का भारत-पाकिस्तान युद्ध, भारतीय सेना ने हमेशा अपने साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है। #जय भारत

सच्चा सिपाही इस लिए नहीं लड़ता के वो नफरत करता है, या उसके सामने क्या है; बल्कि इसलिए के वो उनसे प्यार करता है जिसकी सुरक्षा के लिए वो तैनात है|#जय हिन्द

हम उम्मीद करते हैं की आपको ऊपर दिए गए Indian Army Status और देश भक्ति स्टेटस पसंद आये होंगे और सोशल मीडिया पर शेयर करके इंडियन आर्मी को डेडिकेट करेंगे. धन्यवाद

अन्य पढ़ें

kadve vachan in Hindi

Attitude Status for Boys

Motivational Quotes in Hindi for Success

Motivational Shayari in Hindi

The post Royal Attitude Indian Army Status in Hindi – देशभक्ति स्टेटस appeared first on Digital Khabar (डिजिटल खबर ) - डेली डिजिटल खबर हिंदी मैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

Trending Articles