आज की हमारी ये पोस्ट मोहब्बत करने वालों के नाम है. अगर आप भी मोहब्बत शायरी ढून्ढ रहे हो तो आप सही जगह पर हो. आज के समय में अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने का सबसे बढ़िया तरीका है व्हाट्सप्प, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपने भाव या अपनी मनोदशा के अनुसार स्टेटस लगाना. हम यहां पर कुछ बेहतरीन और चुनिंदा Mohabbat Shayari in Hindi लेकर आये हैं जिन्हे आप शेयर करके अपनी मन की बात कह सकते हो. ये मोहब्बत शायरी आप अपनी पत्नी/पति/बॉयफ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड के साथ भी शेयर करके अपने प्यार का इज़हार कर सकते हो.
हम उम्मीद करते हैं कि आपके लिए नीचे दी गयी मोहब्बत शायरी का अनुभव अच्छा होगा और आप इन्हे अपने प्यार करने वालों के साथ साँझा करेंगे|
प्यार भरी मोहब्बत शायरी
सलामत रखना मेरा ये प्यार
उनको छोड़ना अब इतना आसान नहीं
इश्क़ के जिस मुकाम पर हम हैं
अब पीछे मुड़ना आसान नहीं
*****
मचा है दिल में अजीब सा शोर सजना
इस पर चलता ना अब कोई हमारा ज़ोर सजना
हमें चढ़ा है इश्क़ का बुखार सजना
अब कहाँ दिखे हमें कोई और सजना
*****
तेरी आँखें उस समंदर की तरह है जिसमे भीगने और डूबने का कोई डर नहीं
तेरा चेहरा भी उस चाँद की तरह है जिसकी रौशनी भी कम नहीं
तेरी आदत उस दिल की तरह है जिसके बिना ये ज़िन्दगी भी नहीं
*****
मोहब्बत शायरी
एक पल भी तू मुझसे दूर नहीं होता, सुबह और शाम बस ख्याल है तेरा
भगवान् ही रखवाला है इस नन्ही सी जान का, पता नहीं मोहब्बत में बनना क्या है मेरा
*****
पागल से हैं हमसे बताया भी नहीं जाना
ऊपर से जुदाई का दर्द हमसे सहा भी नहीं जाना
आँखों से पढ़ ले प्यार मेरा
लफ़्ज़ों से हमसे कहा नहीं जाना
*****
कुछ तो है इस मासूम दिल में
ऐसे ही नहीं हर लफ्ज़ में उसका ज़िक्र हो रहा
*****
मैं तुम्हें एक किस देता हूँ
अच्छी न लगे तो वापिस कर देना
*****
मोहब्बत शायरी हिंदी में
प्यार है तुमसे इतना की भूल गए हैं हर गम
हमें प्यार में ख़ुशी चाहिए और तुम्हें प्यार में हम
*****
ख़ुशी में तुम ख़्वाबों में तुम यादों में तुम
जिक्र में तुम फ़िक्र में तुम, बस पास नहीं मेरे तुम
*****
ब्लैक है मेरा सूट मैं लड़की बड़ी क्यूट
न पिस्तौल न खंजर आँखों से करती हूँ शूट
*****
मैं तुम्हें छोड़ जाऊं ये हो नहीं सकता
मुझे कोई और फसा ले ये मेरा जानू होने नहीं देगा
*****
लोहे का जिगर रखते हैं कुछ लोग
दर्द सहते हैं और आह भी नहीं करते
*****
खुश रहना तो सीख लिया था हमने तेरे बगैर
सालों बाद तूने हाल पूछ कर फिर से बेहाल कर दिया
*****
Mohabbat Shayari in Hindi
बस इतनी सी ख्वाइश है
तुम मेरे नाम की तरह ही मेरे साथ रहो
*****
मेरा एक प्यारा सा दिल है जो कभी नफरत नहीं करता
और तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान जो जो हमेशा दिल जीत लेती है
*****
एक मैं हूँ जो कुछ कहती नहीं
एक तुम जो चुप रहने देते नहीं
*****
न कोई टेंशन न कोई फ़िक्र
तुम मिल गए हो मुझे कैसे करूँ रब का शुक्र
*****
Mohabbat Shayari
भगवान् जाने क्या कमी है मुझमे और क्या खूबी है उसमे
न वो याद करती है ना मैं भुला पाता हूँ
*****
सुनो जानू तुमसे प्यार करने की बिमारी है
सुबह दुपहर शाम जरूरत तुम्हारी है
*****
बात है मेरी छोटी सी जानू प्लीज मान लो
मुश्किल है प्यार का सफर तुम मेरा हाथ थाम लो
*****
Ishq Mohabbat Shayari
लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जो दिल से अच्छा हो
उसे नहीं जो बस दिखने में अच्छा हो
*****
इतना प्यार है तुझसे तुझे
दो पल देख लून तो सारा गुस्सा दूर हो जाता है
*****
जो कभी न छोड़ा जाए
वो नशा हो तुम
*****
मुझे तुमसे मोहब्बत है
वो भी इतनी कि पूछो मत
*****
पता नहीं क्या नशा है तेरे इश्क़ में
किसी दुसरे के बारे में सोचना तो ज़हर लगता है
*****
Mohabbat Shayari Hindi Font
प्यार में इंतजार तो बस वही करेगा
जो जिस्म से नहीं दिल से प्यार करेगा
*****
तेरा मुझे क्या पता पर ये इस दिल से कभी धोखा नहीं होगा
तेरे सिवा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा
*****
वो प्यार ही क्या जिसमे हो कभी लड़ाई ना
लड़ने के बाद दिल कहे अब मान भी जाओ ना
*****
मेरी आम सी ज़िन्दगी में
बहुत ख़ास से हो तुम
*****
मोहब्बत कुछ अलग है मेरी तुमसे जानू
तुम ख्यालों में ही नहीं दुआओं में भी आते हो
*****
ना ही कोई दूर होता है और न ही कोई करीब
प्यार आपको मिल जाता है अगर अच्छा हो नसीब
*****
कभी हो जाओ उदास तो ज़िक्र करना
देंगे हम अपना दिल तुम उस से खेलना
*****
तुम और तुम्हारी हर एक अदा है मेरे लिए कुछ ख़ास
मुझे लगता है यही है प्यार की शुरुआत
*****
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने होंगे हज़ार
पर हमारे लिए तो बस तुम ही एक हो यार
*****
समा जाएंगे इन साँसों में खुशबू बनकर
तेरे दिल में उतर जाएंगे सुकून बन कर
पास भी आ जाएंगे तू आँखें बंद करके महसूस तो कर
*****
चाहे जितने भी पल की ये ज़िन्दगी मिले
दुआ यही है की तेरे संग मिले
*****
मोहब्बत शायरी
जितना रुला सकते हो रुला लो
बस मुझे अपनी बाहों में सुला लो
*****
ना ही तेरे सिवा किसी से चाहत होगी
और ना ही तेरे सिवा किसी से मोहब्बत होगी
*****
मेरी ज़िन्दगी से ख्वाहिश बस इतनी सी है
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी खत्म न हो
*****
बिखर जाने दे मुझे तेरी मोहब्बत में
ये तो वो नशा है जो कभी उतरता नहीं
*****
मोहब्बत शायरी हिंदी में
मेरे अधूरे गीतों को पहचान जाती तू
कितना प्यार करता हूँ तुझसे काश जान जाती तू
*****
मेरी किसी बात पर नाराज़ न होना
इन आँखों को आंसुओं से न धोना
मिलती है ख़ुशी तुझे हस्ते देख कर
हमें मौत भी आ जाए तुम कभी न रोना
*****
एक कदम उठाया है और दुसरे का फ़िक्र है
ज़िन्दगी कुछ इस तरह के वादों का सफर है
पढ़ता पढ़ता सो गया तेरी उस किताब को
शायद आखरी सफे पर मेरा ज़िक्र हो जाए
*****
मुझे मिली जुदाई तो मैं क्या करूँ
मुझे रास ना आयी मोहब्बत मैं क्या करूँ
मुझे उम्मीद नहीं मेरे जीने की अब
मौत भी न आये तो मैं क्या करूँ
*****
Mohabbat Shayari in Hindi
दिल करता है तेरे पास आकर रुक जाऊं
तेरी गोद में सर रख कर ख़तम हो जाऊं
आंसू बनकर निकलू तेरी आँखों से
और तेरे लबों तक आता आता सूख जाऊं
*****
मोहब्बत में भीगना कोई खेल नहीं होता
पर बिना भीगे रूहों का मेल नहीं होता
अगर मेल हो जाए तो जुदा नहीं होता
इश्क़ तो रब्ब है इसका कोई खुदा नहीं होता
*****
हम मौत को भी जीना सीखा देंगे
अगर शमा बुझी तो उसे भी जगा देंगे
भगवान् की कसम जिस दिन जाएंगे दुनिया से
एक बार जरूर तुझे रुला देंगे
*****
कैसे ब्यान करूँ मैं अपनी चाहतों को
मोती की तरह लफ़्ज़ों को पिरोना नहीं आता
मोहब्बत तो करते हैं बेपनाह
पर बेवजह दिखाना नहीं आता
*****
Ishq Mohabbat Shayari
ज़िन्दगी लुटा देंगे तेरे ऊपर
ज्यादा बातें सुनाना नहीं आता
मोहब्बत से जीते हैं खुश होकर
हमें सपने सजाना नहीं आता
*****
तू गुस्सा करे तो रो लेते हैं
हमें दर्द छुपाना नहीं आता
खुद से भी नाता टूट गया है
पर तुझे भुलाना नहीं आता
*****
बस तेरे होकर रह गए हैं
किसी और का होना नहीं आता
हमारी एक ही गलती है जानम
हमें प्यार जताना नहीं आता
*****
इश्क़ का कैसा ये रोग लग गया
हमें तेरे नाम का जोग लग गया
तेरा चेहरा नज़र आये जब देखु चाँद तारे
हर चीज़ में तू है इस संसार में सारे
ख्याल रहता है तेरा मेरे साथ ऐसे
याद आती है तेरी जब देखु कुदरत के नज़ारे
The post प्यार भरी मोहब्बत शायरी | Mohabbat Shayari in Hindi appeared first on Digital Khabar- डिजिटल खबर हिंदी मैं.