Narajgi Status in Hindi: हर कोई कभी न कभी अपनी ज़िन्दगी में किसी न किसी से प्यार जरूर करता है. जहां प्यार होता है वहाँ झगड़ा भी होता है और नाराज़गी भी. अगर आप भी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो हो सकता है आप भी किसी से नाराज हैं या फिर किसी नाराज को मनाना चाहते हैं. आपका काम आसान करने के लिए हम आपके लिए कुछ नाराजगी स्टेटस हिंदी में लेकर आये हैं. इन Narajgi Status in Hindi को आप अपने Social Media पर शेयर कर सकते हो या फिर मैसेज की रूप में भेज सकते हो.
दोस्तों प्यार करने वाले एक दुसरे से नाराज हो सकते हैं, झगड़ा कर सकते हैं लेकिन उनसे प्यार करना नहीं छोड़ सकते और ना ही ज्यादा वक़्त उनसे बात किये बिना रह सकते हैं. ये प्यार चाहे गर्ल्फ्रेंड – बॉयफ्रेंड का हो चाहे पति – पत्नी का या फिर चाहे दोस्तों का, वो ज्यादा देर एक दूसरे से दूर नहीं रह सकते. पर हाँ कुछ समय के लिए अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए इन Narajgi Status for GF, BF, Love, Friends का इस्तेमाल जरूर कर सकते हो. हो सकता है इनसे आपस में प्यार और गहरा हो जाए.
Narajgi Status for Love
-
नाराज़गी भी है लेकिन किसको दिखाऊं, प्यार भी है लेकिन किस से जताऊँ, वो रिश्ता ही क्या जिसमे भरोसा ही नहीं, अब उनपर हक़ ही नहीं कैसे बताऊं
-
नसीबों का मारा मैं और तेरी मोहब्बत से हारा मैं, तू दिल में बस गयी है ऐसे, तुझसे नाराज़गी में भी रोया मैं
-
तुम भी चली आया करो कभी मनाने मुझको, यूं बेफज़ूल की नाराज़गी तुमसे, मेरी भी जान लेती है
-
कैसे नराज़गी जतायें उन से, जब दिमाग इलज़ाम लगाता है तो दिल उनकी वकालत के लिए खड़ा हो जाता है
-
मुझे बस इतना बता दो, #Narajgi मुझसे है या मेरी मोहब्बत से
-
#Narajgi भी बहुत अजीब है, जिस से नाराजगी होती है वही हमारे दिल और दिमाग पर छाया रहता है
-
नाराज़ होकर भी #Narajgi न दिखाना, मेरी ये एक अदा है तुमसे नाराज़ होने की, पर तुम समझते ही नहीं
-
वो जब भी मुखसे #Narajgi जताती है, मेरी नींद मुझसे खफा सी हो जाती है
Narajgi status for GF
-
अगर कोई आपको सच में प्यार करता है तो वो हजार बातों पर आपसे नाराज़ हो जाएगा पर कभी आपको छोड़ कर नहीं जाएगा
-
मैं तुमसे लड़ सकता हूँ, नाराज़ हो सकता हूँ लेकिन कभी नफरत नहीं कर सकता
-
काश मैं तुमसे नफरत कर पाता
-
मैं तहे दिल से तुमसे नफरत करता हूँ
-
मुझे खुद से नफरत करने का कारण यह है कि मैं अभी भी आपके बारे में सोच रहा हूं।
-
मुझे इस बात से भी नफरत है के मैं तुम्हारा न हो सका
-
भले ही मैं तुमसे बहुत नफरत करता हूँ फिर भी मैं तुमसे प्यार करना बंद नहीं कर सकता
-
मैं ईमानदारी से उन लोगों से नफरत करता हूं जो अपने वादों को तोड़ते हैं, हालांकि मैं उनके मीठे झूठ पर विश्वास करने के लिए ज्यादा नफरत करता हूं।
-
आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इसकी मुझे कोई परवाह नहीं क्योंकि आप मुझे कभी भी मुझसे ज्यादा नफरत नहीं कर पाएंगे।
-
मैं तुमसे, तुमसे और बस तुमसे नफरत करता हूँ, और तुम जानते हो कि ये स्टेटस किसके लिए है
-
ये जो तुम्हारे चेहरे पर हमेशा झूठी स्माइल रहती है, बस उसी से मुझे सबसे ज्यादा नफरत है
-
मैं जहां भी जाऊं, चाहे कुछ भी करूं या चाहे कितना ही बूढ़ा हो जाऊं, मैं हमेशा अपना दिल तोड़ने के लिए तुमसे नफरत करूंगा।
-
तेरी हर बात को खामोशी से मान लेता हूँ, ये भी मेरा एक अंदाज़ है #Narajgi जताने का
-
मुझे नफरत है, जब GoodBye कहना ही आखरी रास्ता है तुम्हें खुश रखने का
-
एक बार फिर से रूठना है तुमसे, बस नाराज़ होने का हक़ इस बार मुझे देना
-
हम उनसे नाराज थे और उन्होंने हमें नाराज ही रहने दिया
-
हमें कहाँ है सलीका नाराज़ होने का, वो मुस्कुरा भी जाते तो हम मान जाते
Narajgi status for BF
नाराजगी स्टेटस हिंदी में
-
वास्तव में मुझे यह देखकर दुख होता है कि तुम मेरे बिना बिल्कुल रह रहे हो … मैं तुमसे बेहद नफरत करती हूं!
-
अब मैं कह सकती हूँ के आपके लिए मेरी नफ़रत बेपर्दा हो रही है
-
मैं ये नहीं चाहती की आप मेरी हर बात पर सहमत रहो पर मैं ये भी चाहती हूँ के आप समझो के मेरा भी अपना कोई दृष्टिकोण है
-
चाहे मैं आपके साथ हर समय लड़ती रहूं पर फिर भी मुझे तुम्हारी जरूरत रहेगी
-
काश मैं एक ऐसी दुनिया में रहती जहां कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके रिश्ते में क्या हुआ है
-
मुझे अपने प्यार में डालने के लिए मई तुमसे नफरत करती हूँ
-
मैं तुमसे उतनी ही नफरत करती हूँ जितनी मैं कभी तुमसे प्यार किया करती थी
-
जब तक मैं तुम्हारे साथ बहस करूँ तो चिंता मत करना पर जब मैं बहस करनी बंद कर दूँ तो समझ जाना कि हमारे बीच अब कुछ नहीं रहा
-
कभी कभी हम अपने आप को भी खो देते हैं किसी और को चाहते चाहते
-
मेरा सबसे बड़ा पछतावा पहले दिन से शुरू होता है कि मैंने अपने सच्चे प्यार को, तुम्हारे जैसे काले दिल वाले को दिया। मुझे तुमसे नफरत है
-
माफ़ करना इस बात को नहीं बदलता है कि आपको किसी तरह से धोखा दिया गया था
-
अगर लोग बिना किसी कारण के आपसे नफरत करते हैं, तो उन्हें एक अच्छा कारण दो
-
तुम्हे मूर्ख कहना वहां के सभी मूर्ख लोगों का अपमान होगा। मुझे बस तुमसे नफरत है!
-
आप केवल उसे ही चोट पहुंचा सकते हैं जो आपसे प्यार करता है उसे नहीं जो आपसे नफरत करता है
Zindagi se Narajgi Status
ज़िन्दगी से नाराजगी स्टेटस
-
हमारा जीवन दो भागों में बनता हुआ है, दुखी और नफरत वाला
-
कई बार अच्छी यादों को भूल जाना ही बेहतर होता है
-
जीवन एक लाइलाज बीमारी है।
-
मुझे हर चीज़ से नफरत है, यहां तक कि अपनी ज़िन्दगी से भी
-
मुझे नहीं पता कि मैं कभी-कभी ऐसे मूड में क्यों आता हूं, जहां मैं खुद से, अपने जीवन से और मेरे आसपास के लोगों से, सबसे नफरत करता हूँ
-
मुझे इससे नफरत है जब मैं लोगों को अपना लेता हूं और वे केवल मुझे एक विकल्प के रूप में मानते हैं।
-
कुछ लोग ये बात कभी नहीं समझ पाएंगे कि एक छोटी सी बात कभी कभी कितना दर्द दे जाती है
-
ईर्ष्या एक लाइलाज बीमारी है। यह धीरे-धीरे अंदर ही अंदर खा जाती है, मेरे सभी नफरत करने वालों के लिए … और ईर्ष्या करो और मरो
Narajgi status for friends
दोस्तों से नाराजगी स्टेटस
-
वादे झूठ से भी बदतर होते हैं क्योंकि आप सिर्फ उन्हें विश्वास नहीं कराते, आप उन्हें भी खोखला बना देते हैं
-
अगर नाराज़ हो रहे हो मेरी इन नादाँ हरकतों से दोस्तों, बस कुछ दिन की ही बात है फिर चला जाऊँगा तुम्हारे इस जहां से
-
एक बात बताओ, ये जो तुम नाराज़ हो.. तुम्हें मनाने के लिए कोनसे ब्रांड की चप्पल लाऊँ
-
भागे चले आते थे कभी दोस्त मनाने के लिए मुझे, मगर अब ना जाने उन्हें हमारी #Narajgi क्यों नहीं दिखती
-
हम नाराज हैं दोस्तों से और मनाना तो दूर की बात है वो वजह भी नहीं पूछ रहे
-
वक़्त उनके पास भी न रहा, वक़्त हमारे पास भी न रहा, नाराज़गी तो है हमारे दरम्यान, पता नहीं किसने किसको क्या कहा
अन्य पढ़ें:
The post नाराजगी स्टेटस हिंदी में | Narajgi Status in Hindi appeared first on Digital Khabar Hindi – Status | Quotes | Shayari | Biographies.