Quantcast
Channel: Status | Quotes | Shayari | Wishes in hindi for Whatsapp, Fb
Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

आशीष नेहरा की जीवनी | Ashish Nehra Biography in Hindi

$
0
0

आशीष नेहरा उन खिलाड़ियों में से हैं जो दबाव वाली परिस्थितियों में कप्तान की पहली पसंद होते हैं| पॉवरप्ले ओवर हों या पारी के आखिरी ओवर या फिर नई बॉल से विकेट लेने की जिम्मेदारी, नेहरा ने इन सभी परीक्षाओं में कई बार खुद को साबित किया है|

आशीष नेहरा | Ashish Nehra Biography in Hindi

Ashish Nehra Family: आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली शहर में हुआ| आशीष नेहरा की फॅमिली की बार करें तो उनके घर में उनके पिता दीवान सिंह नेहरा, माता सुमित्रा नेहरा, छोटा भाई भानु नेहरा और उनकी पत्नी रूश्मा नेहरा हैं| आशीष के छोटे भाई एक फूड फ्रेंचाइजी के ओनर हैं|

Ashish Nehra Cricket Career: बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का करियर 2011 में हुए क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल तक बुलंदी पर था| वह विभिन गुणों से संपन्न बाएं हाथ के गेंदबाज़ हैं| वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने कि क्षमता रखते हैं| रवि शास्त्री का कहना है के आशीष भारतीय क्रिकेट टीम के अभी तक के बेहतरीन तेज गेंदबाज़ों में से एक हैं| धोनी ने भी नेहरा के अनुभव को देखते हुए, आसानी से गेंद दोनों तरफ स्विंग करने कि क्षमता और दबाव में बेहतरीन गेंदबाज़ी करने की क्षमता को देखते हुए उनका नाम भारत के भविष्य के गेंदबाजी कोच के रूप में सुझाव किया|

38 वर्षीय नेहरा ने वर्ष 1999 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था| उस समय टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे| नेहरा का करियर चोटों के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा है, यही कारण है कि उन्होंने अपने 18 साल लंबे करियर में केवल 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं| भारत के कई पूर्व खिलाडी और आशीष के करीबी दोस्त यह तक कह चुके हैं कि आशीष नेहरा का शायद ही कोई ऐसा बॉडी पार्ट होगा जिसकी अभी तक सर्जरी नहीं हुई|

उल्लेखनीय है कि 17 टेस्ट मैच खेल चुके आशीष नेहरा ने अपना पिछला और आखिरी टेस्ट मैच साल 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था| इत्तेफ़ाक़ ये भी है कि आशीष नेहरा ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ही साल 2011 में विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मोहाली में खेला था|

Debut: आशीष नेहरा ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 24 फ़रवरी 1999 को श्री लंका की खिलाफ की|
24 जून 2001 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने ODI की शुरुवात की थी|
आशीष ने अपना पहला T20 मैच 9 दिसंबर 2009 में श्री लंका के खिलाफ खेला था|

IPL Career: आशीष के आईपीएल करियर कीबात करें तो 2008 में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले और 2009 में उन्हें Delhi DareDevils के लिए चुना गया| इसके बाद 2011 में उन्हें Pune Warriors India ने ३.९१ करोड़ में ख़रीदा| 2014 में नेहरा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने २ करोड़ में ख़रीदा| आईपीएल 8 में उन्होंने अपनी बोलिंग का शानदार प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 22 विकेट्स लिए और सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक बने| 2016 के आईपीएल ऑक्शन में Sunrisers Hyderabad ने आशीष नेहरा 5.5 करोड़ में ख़रीदा|

Records: आशीष नेहरा के रिकार्ड्स की बात करें तो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड आशीष नेहरा के पास है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ २००३ वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट लिए|

इसके इलावा नेहरा पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज़ हैं जिन्होंने one day internationals में 2 बार 6 से ज्यादा विकेट्स लिए|
ऐसा नहीं है कि उनकी प्रतिभा पर किसी को कोई शक था, लेकिन फ़िटनेस उनकी दुश्मन बनी हुई थी| वैसे आशीष नेहरा ने मीडिया में हमेशा अपने-आपको दूर रखा है| यहां तक कि उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से पहले कहा कि वह आज भी अपने पुराने मोबाइल के साथ ही खुश हैं और वह फेसबुक और ट्विटर पर भी नहीं हैं|

अब उनका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अपने अनुभव से मार्गदर्शन देना है, जैसा कि तब देखने में भी आया जब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सांस रोक देने वाले आखिरी ओवर में वह हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान धोनी से लगातार बात करते रहे थे|
नेहरा ने 12 अक्टूबर, 2017 को घोषणा की कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ट्वेंटी -20 इंटरनैशनल के बाद सभी प्रकार के क्रिकेट से रिटायर होंगे जो 1 नवंबर को फिरोज शाह कोटला में खेला जाना है|

जो भी हो, 38 साल के आशीष नेहरा ने दिखा दिया है कि उम्र उनके लिए एक केवल एक नंबर है|

Final Moments of Ashish Nehra :

The post आशीष नेहरा की जीवनी | Ashish Nehra Biography in Hindi appeared first on Digital Khabar.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 377

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>